निर्माण कंपनियों के कार्य में बाधा डाल रही भीषण ठंड और कोहरा कार्यों में आई सुस्ती


अमिट रेखा

निखिल कुमार/ स्वतंत्र 

कसया कुशीनगर 

 कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कार्य कर रही निर्माणाधीन कंपनियां के कार्यों में भीषण ठंड व कोहरे के कारण कार्य नहीं कर पा रही है मौसम के लगातार बिगड़ने से वर्कर्स के कार्यों में बाधा डाल रही भीषण ठंड मिली जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न आउटडोर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक्टिविटी डायरेक्टर राहुल शाह ने बताया कि भीषण ठंड के कारण वर्करों से सही ढंग से कार्य नहीं लिया जा पा रहा है ठंड में सभी के कार्यों में सुस्ती आ गई है लगातार तापमान गिरने से वर्कर भी सही ढंग से कार्य नहीं कर पा रहा है वही एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर एके द्विवेदी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि  जो कार्य जल्द पूरा करना था उसमें कुछ समय और भी लग सकते हैं लगभग कार्य पूर्ण ही होने वाला है और जल्द ही लाइसेंस भी मिलने वाला है फरवरी लास्ट तक या मार्च शुरुआत में अच्छी खबर मिल सकती है वही सीनियर मैनेजर अमर सिंह ने बताया कि तापमान गिरने से वर्कर भी खुलकर काम नहीं कर पा रहा है और कार्य की अवधि भी बढ़ सकती है बातचीत करते सिविल इंजीनियर संजीव सिंह और उपस्थित सभी वर्कर्स ने बताया कि ठंड में हमारे हाथ पांव सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे हैं इसके चलते कार्य की अवधि बढ़ सकती है इसमें उपस्थित रहे वेस्टर्न आउटडोर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल शाह सीनियर मैनेजर अमर सिंह गजेंद्र पांडे वेंकटेश सुमंता अवध शाहनवाज और सभी वर्कर्स एवं स्टॉप मौजूद रहे